मैं तिनका सा प्रेमी और तेरे प्यार सा समंदर,
मैं नौसिखिया ही सही, पर तैर जाऊंगा मैं इसमे
तेरे जिक्र तो सुने हैं हर लहर से हमने,
किस्से कहानियां, मैं सुनाऊंगा इन्हें
मुझे पूछते हैं कि डर नही लगता हवा से तुम्हे?
ये प्यार की आंधी है, मैं बताऊंगा इन्हें
No comments:
Post a Comment