खुशबू भूल जाऊँ कैसे, वो मिट्टी थी मेरे गांव की
राह दिखती तो मुड़ जाता मैं, छाप नही थी पाँव की।
प्यार था हर मजहब में भी, दोस्ती के न थे किनारे
हरे तुम्हारे केसरी हमारे, कई रंग की हैं मीनारें।
मंदिर में देखा एक ओंकार मैने, गुरुद्वारे देखा अल्लाह
ईशु को देखा रोजे रखते, मस्जिद में माखन लल्ला
मज़हब, मिट्टी , मित्र और मैं, इन म के कोई रंग नही
तेरा तेरा कहके तोला, नानक के थे ढंग यही