मैं कवी उस बाग़ का,
महकते फूल, भवरों के राग सा।
जहां हर फूल की एक अलग कहानी ,
तारीफ़ तुम्हारी, आज उनकी ज़ुबानी।
फूलों सी मुस्कान तुम्हारी,
कोपल सी पहचान हमारी।
सुन रहे पक्षी , मधुर संगीत प्रेमी,
मैं गीत तुम्हारे गाता जाऊं।
सोच विचार कर शब्द लिखू मैं ,
इस पन्ने को कई रंग दिखलाऊँ।
तुम भी मेरी इस कविता सी हो,
लिखता जाऊं , लिखता जाऊं ....
No comments:
Post a Comment