Friday, 20 November 2015

ज़रूरत इंसान बनने की

ज़रूरत है बोल में अदब की
एक प्रेरणा और एक रब की
नेक विचार और एक मुस्कान की
असीमित सोच और ध्यान की

ज़रूरत नहीं बड़ी पहचान की
किसी से नफरत और बेईमान की
न किसी से धोके की
कीमत नहीं चलते को रोके की

ज़रूरत मदद को तैयार रहने की
अपनी गलती पे सॉरी कहने की
ज़रूरत अच्छे चरित्र की
और अच्छे मित्र की |

Wednesday, 4 November 2015

Pencil Post





*Most of the sketches are copied from some other sketch or an image.